अलवर

अलवर में मॉकड्रिल: हवाई हमले से बचाव का अभ्यास, शाम 7:45 से ब्लैकआउट का निर्देश

अलवर, 7 मई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने देशभर में मॉकड्रिल आयोजित करने के निर्देश जारी किए थे। इसके तहत देश के 294 शहरों में मॉकड्रिल की योजना बनाई गई, जिनमें राजस्थान के 23 शहर भी शामिल थे। अलवर में यह मॉकड्रिल डी मार्ट परिसर में शाम 3:55 बजे शुरू हुई।

मॉकड्रिल का उद्देश्य हवाई हमले की स्थिति में नागरिकों और प्रशासनिक इकाइयों को तत्परता और बचाव के तरीके सिखाना था। जैसे ही सायरन बजा, सूचना मिली कि किसी स्थान पर बड़ी घटना घटी है। इसके बाद अलवर जिला प्रशासन की टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं। जिला कलेक्टर डॉक्टर अर्तिका शुक्ला के नेतृत्व में सिविल डिफेंस, होमगार्ड, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के 200 से अधिक जवान मौके पर पहुंचे।

अभ्यास के दौरान आपातकालीन सेवाओं की मुस्तैदी को परखा गया। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और सहायक उपकरण तुरंत मौके पर पहुंचे। मॉकड्रिल के तहत डी मार्ट के अंदर 15 लोगों को डमी के रूप में घायल अवस्था में दिखाया गया था, जिन्हें सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। इस दौरान नागरिकों को बताया गया कि हवाई हमले की स्थिति में खुद को और दूसरों को कैसे सुरक्षित रखना चाहिए।

आज शाम 7:45 बजे से रात 8 बजे तक अलवर में ब्लैकआउट का निर्देश भी जारी किया गया है। जैसे ही सायरन बजे, नागरिकों को अपने घरों की लाइट और सड़कों पर चल रहे वाहनों की हेडलाइट बंद करने का निर्देश दिया गया है, ताकि संभावित हवाई हमले में शत्रु को नागरिक आबादी का स्थान पहचान में न आए।

डॉक्टर अर्तिका शुक्ला ने मॉकड्रिल को सफल बताते हुए कहा कि ऐसे अभ्यास नागरिकों और प्रशासन को आपात स्थिति में तत्परता और सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button