पाकिस्तान की ओर से संभावित एयर स्ट्राइक का सामना करने की तैयारी। अकस्मात सायरन: असम के तिनसुकिया, डिगबोई में मॉक ड्रिल।

पंकज नाथ,
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
असम: केंद्र सरकार के निर्देश पर आज असम के 15 जिलों में मॉक ड्रिल की गई। इसी के मद्देनजर असम में ठीक 4 बजे तिनसुकिया जिले में दो स्थानों पर मॉक ड्रिल हुई। तिनसुकिया शहर में डिगबाई रिफाइनरी परिसर और थाना चौराहे पर शारक्षा द्वारा हवाई हमले के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में अखाड़ा अभ्यास आयोजित किया गया । दोपहर में अलार्म बजने की तेज आवाज ने तिनसुकिया शहर के बीचोंबीच थाना चौराहे पर दहशत पैदा कर दी। देखते ही देखते फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। थोड़ी देर बाद कुछ एम्बुलेंस आईं। नगर निगम कार्यालय भवन में आयोजित अग्नि अखाड़ा अभ्यास में जिला आयुक्त स्वप्निल पाल और पुलिस अधीक्षक अभिजीत दिलीप भी मौजूद थे। पॉल ने कहा कि हाल ही में जो जटिल हालात पैदा हुए हैं, उसे देखते हुए हमें दुश्मन की ओर से अचानक होने वाले किसी भी हमले के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सावधानी हमें कई आपदाओं से बचा सकती है, उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए इस कवायद की व्यवस्था की गई है। साथ ही दिगवई के प्रशासनिक और स्थापना भवनों और तेल भंडारों में भी इस तरह के अग्निशामक यंत्र और बम आपदा अखाड़े प्रचलित हैं। इसके बाद शाम 7 बजे सुस्त व्यायाम किया गया । ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी एयर स्ट्राइक का पता चलते ही सारे बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे ताकि दुश्मन के विमान टारगेट साइट की पहचान न कर सकें। जिला आयुक्त ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति पैदा होती है तो लोगों को वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था से भी बचना चाहिए। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि यह कार्य जिले के नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, पुलिस, स्वास्थ्य, नगरपालिका, विद्युत, जनसंपर्क आदि सभी विभागों के साथ-साथ डिगबाई रिफाइनरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्ण समन्वय से सफलतापूर्वक किया गया है।