
मथुरा। वृंदावन के रमणरेती क्षेत्र स्थित अपने आश्रम श्रीराधा केलिकुंज से श्रीकृष्ण शरणम स्थित निवास पर जाने के दौरान बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे संत प्रेमानंद महाराज बाल-बाल बच गए। परिक्रमा मार्ग में लाइट के लिए लगे एंगल के फ्रेम संत प्रेमानंद महाराज के निकलने के दौरान अचानक झुक गए। इससे खलबली मच गई। हालांकि, वह एंगल झुक कर रह गए, गिरे नहीं। बुधवार सुबह संत प्रेमानंद महाराज रमणरेती स्थित अपने श्रीराधाकेलि कुंज आश्रम से चलकर निवास स्थान की ओर भक्तों के साथ पैदल जा रहे थे। तभी आश्रम से कुछ ही दूरी पर लाइट के लिए लगाए गए एंगल फ्रेम उनके वहां से निकलने के दौरान गिरने को हुआ, लेकिन वह झुक कर रह गया। संत के साथ चल रहे भक्तजनों में एंगल फ्रेम को देख खलबली मच गई और जल्द ही संत का बचाव करते हुए आगे की ओर बढ़े। गनीमत यह रही कि लोहे के एंगलों से बना लाइट फ्रेम गिरा नहीं। इस घटना की वीडियो वहां मौजूद सैकड़ों भक्तों ने बनाया, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चौकी प्रभारी रमणरेती लोकेंद्र ने बताया कि भीड़ के कारण फ्रेम झुक गया था, उसे संभाल लिया गया।