जिला अस्पताल में मेडिकल के दौरान फूट-फूट कर रोया चिकित्सक

मथुरा। अभ्यर्थियों को मेडिकल में पास कराने के नाम पर वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार जिला अस्पताल का आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी (ईएमओ) डॉ. हरिनारायण प्रभाकर बुधवार को फूट-फूट कर रोया। आरोपी चिकित्सक, उसकी पत्नी, फार्मासिस्ट और ड्राइवर को मेडिकल के लिए पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां अपनी सीट पर दूसरे चिकित्सक को और स्वयं को अपराधी के रूप में बैठना उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और वह फूट-फूटकर रोने लगा। इससे पहले इमरजेंसी में चिकित्सक मेडिकल के दौरान रोने लगा। उसकी पत्नी डॉ. शिवानी ने किसी तरह उसे चुप कराया। आरोपी को रोते देख इमरजेंसी में लोगों की भीड़ लग गई। जब लोगों को पता चला कि जिसका मेडिकल हो रहा है वह आरोपी है और कुछ समय पहले इसी विभाग में दूसरों का मेडिकल करता था तो वह भौंचक्के रह गए। चिकित्सक की गिरफ्तारी के बाद स्टाफ में इस बात की चर्चा है कि वह ड्यूटी के दौरान मरीज के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता था। डॉ. नीरज अग्रवाल, सीएमएस, जिला अस्पताल ने कहा, जिला अस्पताल में तीन ईएमओ थे। डॉ. हरिनारायण प्रभाकर की गिरफ्तारी के बाद डॉ. देवेंद्र और सुशील कुमार आपातकालीन विभाग में सेवाएं देंगे। शासन को स्टाफ की कमी के संबंध में पूर्व में पत्र भेजे जा चुके हैं। इसमें एक ईएमओ की मांग की थी। अब दो ईएमओ की मांग करनी पड़ेगी।