अमरोहा
अमरोहा में ट्रैक्टर-ट्राली पलटी:किसान की मौत, मासूम बच्ची समेत तीन घायल; खेत से घर लौटते समय हादसा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा,गजरौला थाना क्षेत्र के गांव शरीकपुर सुमाली के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रैक्टर का पहिया अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक जय हिंद की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव चकनवाला निवासी जय हिंद अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहे थे। उनके साथ कुछ अन्य लोग भी सवार थे। शरीकपुर शुमाली के पास ट्रैक्टर का पहिया अचानक फिसल गया। हादसे में अमित, मोहित और मासूम बच्ची कनक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। घायलों को पहले नगर के निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने तीनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए अमरोहा रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है
