आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का नाम परिवर्तित हुआ उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक

बाराबंकी। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का नाम परिवर्तित कर उत्तरप्रदेश ग्रामीण बैंक बनी बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा गुरुवार को ग्राम पंचायत चंदवारा मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी।
क्षेत्रीय कार्यालय बाराबंकी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे आयोजित चौपाल मे ग्रामीणों को बैंक के विलय की जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई से ग्रामीण बैंक आर्यावर्त बैंक, प्रथमा बैंक और बड़ौदा यूपी बैंक का विलय होकर उत्तर प्रदेश ग्राामीण बैंक बन गई है।
बैंक द्वार संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की साथ ही वित्तीय समावेशन विभाग प्रबंधक ऋतुजा सिंह एवम अभिषेक श्रीवास्तव ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा योजना, अटल पेंशन एस एच जी ग्रुप जैसी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही लोगों को बैंक की मुख्य धारा से जुड़कर सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्ति हेतु प्रेरित किया,इस मौके पर वित्तीय साक्षारता सलाहकार दिवाकर शुक्ला ,उप परियोजना प्रबंधक आनंद सिंह ग्राम प्रधान रमेश्चंद्र जयसवाल, प्रतिनिधि पप्पू जयसवाल सहित तमाम , ग्रामीण मौजूद रहे।