ट्रेडिंग के नाम पर ठगे 4,82,081 रुपए थाना साइबर क्राइम ने कराये वापस

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। मोहम्मद शफीक निवासी मोहल्ला भट्टी स्ट्रीट थाना कोतवाली ने मुरादाबाद ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी जिसमें मोहम्मद शफीक ने बताया कि टेलीग्राम ऐप पर इन्वेस्टमेंट (ट्रेडिंग)कराने का लिंक भेज कर धोखाधड़ी करके उसके खाते से 9,491,8/-रुपये की ठगी की गई है थाना साइबर क्राइम ने तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर मोहम्मद शफीक के साथ हुई ठगी के धनराशि में से वादी के खाते में 4,82,086/- रुपये की वापसी करायी पीड़ित के खाते से गया पैसा मिलने पर पीड़ित द्वारा उच्चधिकारियों व थाना साइबर क्राइम मुरादाबाद की प्रशंसा करते हुए आभार ब्यक्त किया साइबर क्राइम के उच्च अधिकारियों द्वारा सभी लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी गई है किसी भी सोशल मीडिया पर पैसों का बढ़ना या अन्य लालच जैसी बातों का शिकार होने से बचे थाना सायबर क्राइम द्वारा बताया कि अगर किसी के साथ भी ऐसी घटना होती है तो तुरन्त ही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करे 24,से 48, घंटों के अंदर अपनी धनराशि वापस कराने की सम्भावना अधिक रहती है या अपने नजदीकी थाना साइबर क्राइम पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराए।