20 हजार लीटर के बदले महीने में हजार लीटर भी नही मिल रहा पानी

नगरीय निकाय चुनाव के वक्त आम आदमी पार्टी ने 25 सेवा वचन पत्र किया था जारी, 33 महीने में एक भी वायदे पूरे नही
20 हजार लीटर के बदले महीने में हजार लीटर भी नही मिल रहा पानी
सिंगरौली नगरीय निकाय चुनाव के वक्त आम आदमी पार्टी ने 25 सेवा वचन पत्र किया था जारी, 33 महीने में एक भी वायदे पूरे नही शहर में अमृत जल योजना की सप्लाई व्यवस्था चरमराई हुई है। कई मोहल्ले व बस्तियों में तीन से चार दिन तक जलापूर्ति नही हो पा रही है। नगरीय निकाय चुनाव के वक्त आम आदमी पार्टी ने 25 सेवा वचन पत्र जारी किया था। जिसमें हर घर को प्रति माह 20 हजार लीटर शुद्ध पेयजल देने का वायदा था। इस वायदे की बात दूर जलकर देने के बावजूद शहर वासियों को महीने में 10 हजार लीटर भी पानी नही मिल रहा है।
गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने 25 बिन्दुओं का सेवा वचन पत्र जारी किया था। वचन पत्र में आप के द्वारा कहा गया था कि अच्छे होंगे पॉच साल, सिंगरौली में तो रानी अग्रवाल। ननि क्षेत्र के मतदाताओं ने आप के सेवा वचन पत्र पर भरोसा करते हुये बढ़चढ़ कर मतदान करते हुये रानी अग्रवाल को भारी मतो से चुनाव जिताकर मेयर बनाया। लेकिन मतदाताओं एवं शहर के व्यापारियों की बात माने तो मेयर अपने वायदे पर खड़ी नही उतरी और यहां तक कि शहर के वासियों को भी जरूरतों को भी पूरा करने में असफल रही हैं। यहां बताते चले कि नगरीय निकाय चुनाव में आप ने बीजेपी के परंपरागत वोट में भी सेंध लगाने में सफल रही। कई प्रमुख व्यापारियों ने रानी अग्रवाल पर ऑख बंद कर भरोसा किया था। लेकिन आरोप है कि मेयर शहर वासियों के लिए अब तक कुछ भी नही किया है। गनियारी के व्यावसायिक जर्जर प्लाजा के मामले में सहयोग के बदले उल्टा न्यायालय के शरण में चली गई। व्यापारियों ने यहां तक आरोप लगाया कि परिषद की बजट की बैठको से भी नदारत रही हैं। ऐसे में शहर का विकास कैसे होगा। फिलहाल मेयर के चुनावी वायदे एवं शहर की लड़खड़ाई मूलभूत सुविधाओं को लेकर व्यापारी व शहरवासी लगातार सवाल पर सवाल उठाते हुुये मेयर को घेर रहे हैं। वही भाजपा के नेता भी मेयर से अब प्रश्न पूछने लगे हैं।
आम आदमी पार्टी ने शहर वासियों से ये किया था वायदा
ननि चुनाव के वक्त आप ने 25 बिन्दुओं का सेवा वचन पत्र जारी किया था। जिसमें 24&7 सहायता हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाएगा, हाउस टैक्स माफ, हर घर को प्रतिमाह 20 हजार लीटर शुद्ध पेयजल मुफ्त, महिलाओं और छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क शहरी बस सेवा, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट्स, घरेलू सहायक कर्मचारियों के लिए हेल्पलाइन और शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, सफाई कर्मचारियों के लिए पृथक इंश्योरेंस और कर्तव्य निर्वहन के दौरान मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए का अनुदान, नगरीय निकायों में कर्मचारी ठेका प्रथा बंद, वर्तमान ठेका कर्मचारियों का स्थायीकरण, ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग पॉइंट जगह-जगह लगाएंगे, ननि में लो फ्लोर एसी बसों की व्यवस्था की जाएगी, 20 मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण, स्ट्रीट लाईट एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की व्यवस्था, आम आदमी योगा क्लासेज, कॉलोनियों और बसों में मार्शल की तैनाती, ऑटो स्टैंड पर ऑटो चालकों के लिए आधुनिक सुविधाएं, गड्ढे एवं वाहन-तोड़ ब्रेकरों रहित सड़के, समस्त नालों का चौनेलाइजेशन, नगर निकाय क्षेत्र सीमा में शामिल ग्रामीण इलाकों के विकास पर विशेष ध्यान, सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा, घर का नक्शा पास कराने के लिए ऑनलाइन अप्रूवल होगा और 500 मीटर तक के इलाके में रजिस्ट्रर्ड आर्किटेक्ट से नक्शा पास कराया जा सकेगा सहित अन्य बिन्दु शामिल हैं।
इनका कहना:-
वचन पत्र को पूरा करने के लिए हम लगे हुये हैं। अभी वचन पत्र एक भी पूरा नही हुआ है। कोई भी पार्टी अपने चुनावी वायदे को पूरा नही करती है। चुनावी वायदे पूरा करने के लिए प्रयास जारी है।
रानी अग्रवाल, मेयर, सिंगरौली

इनका कहना:–
आप ने चुनावी वायदे पूरा करने की बात दूर मेयर ने शहर के जरूरतो को भी पूरा नही की हैं। पेयजल जैसे मुद्दे पर गंभीर नही हैं। बजट में इंकम के स्त्रोत पता नही हैं। मेयर हर सप्ताह समीक्षा बैठक लेते हैं। बैठक का नतीजा कुछ भी नही निकल रहा है।
सीमा जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष, नपानि सिंगरौली
