शहीद जितेन्द्र सिंह तंवर की प्रतिमा का हुआ अनावरण जवानों के पराक्रम से देश महफूज प्रेम सिंह बाजौर

अलवर 9 मई। राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने शहीद स्मारक नवलपुरा मोरोडकलां में पहुंचकर शहीद जितेन्द्र सिंह तंवर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान भारत माता की जय एवं शहीद जितेन्द्र सिंह तंवर जिन्दाबाद रहे के गगनभेदी नारे आमजन ने लगाए।
बाजौर ने शहीद जितेन्द्र सिंह तंवर को नमन करते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जाबाज सैनिकों के पराक्रम के बल पर हम आज खुले आसमान में चेन की सांस ले पा रहे हैं। उन्होंनें शहीदों का दर्जा देवताओं से ऊपर बताते हुए कहा कि शहीद पूरे देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार सीमा पर तनाव है उसमें हमारे देश के जबाज सैनिक अपने पराक्रम के बल पर दुश्मन को नाको चने चबवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देश सेवा के लिए अनुशासित जीवन शैली अपनाए। उन्होंने कहा कि शहीद जितेन्द्र सिंह तंवर की प्रतिमा युवाओं को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देती रहेगी।
राजगढ-लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगीलाल मीणा ने कहा कि शहीद जितेन्द्र सिंह तंवर का जीवन युवाओं को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने अभावों के बावजूद देश सेवा हेतु सेना में जाकर देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश एकजुट होकर सेना के साथ खडा है और नापाक इरादे वाले दुश्मन के दांत खट्टे कर रहा है।
सरस डेयरी के पूर्व चैयरमेन बन्नाराम मीणा ने शहीद को नमन कर बताया कि देश की वर्तमान परिस्थितियों के कारण आज अलवर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए। वे शहीद की प्रतिमा पर आकर नमन करेंगे। उन्होंने बताया कि भूपेन्द्र यादव ने ग्रामीणों की मांग पर नवलपुरा गांव को राजस्व गांव बनाने के प्रस्ताव को भिजवा दिया गया है यथाशीघ्र नवलपुरा राजस्व गांव घोषित होगा। इसी प्रकार मुख्य सडक से नवलपुरा तक 4 किलोमीटर की सडक बनवाने की सांसद कोष से घोषणा की। साथ ही अवगत कराया कि गांव में अन्य विकास कार्य भी ग्रामीणों की मांग के अनुरूप कराए जाएंगे।
कार्यकम में अतिथियों ने शहीद जितेन्द्र सिंह तंवर की माता सरोज देवी एवं परिजनों तथा जिले के विभिन्न स्थानों से आए हुए शहीदों की वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया। इस दौरान पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर, करणी सेना अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना व श्रीकान्त सदावत ने शहीद के जीवन एवं वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। मंच संचालन शिक्षाविद् रेणु मिश्रा ने किया।
इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन रणजीत सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तेजपाल सिंह, गोरधन सिंह सिसोदिया, बिजेन्द्र सिंह बबेली सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।