आज लोक अदालत में केनरा बैंक बागपत द्वारा एनपीए खाताधारकों को मिलेगा एकमुश्त समाधान का अवसर

विशेष काउंटर के माध्यम से त्वरित निपटान की सुविधा, ग्राहकों में उत्साह
बागपत , शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में आयोजित होने जा रही लोक अदालत में केनरा बैंक के गैर-निष्पादित परिसंपत्ति एनपीए खाताधारकों को एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस के तहत अपने बकाया खातों का निपटान करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बागपत के क्षेत्रीय प्रमुख ने जानकारी दी कि लोक अदालत में बैंक के एनपीए खाताधारकों के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को सरल, पारदर्शी और त्वरित प्रक्रिया के माध्यम से समाधान उपलब्ध कराना है।
बैंक ने अपने सभी एनपीए खाताधारकों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और आर्थिक बोझ से मुक्ति पाएं। अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार की पहल से बैंक और ग्राहक दोनों को लाभ होगा तथा लंबित ऋण विवादों का समाधान न्यायिक प्रक्रिया से बाहर होकर सहज रूप में किया जा सकेगा।
केनरा बैंक ने साथ ही बागपत जनपद के सभी अमीनों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक ग्राहकों से संपर्क कर इस लोक अदालत की जानकारी दें और उन्हें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। यह समन्वय लोक अदालत की सफलता में सहायक सिद्ध होगा।
गौरतलब है कि इस लोक अदालत को लेकर ग्राहकों में विशेष उत्सुकता देखी जा रही है। बैंक को आशा है कि बड़ी संख्या में खाताधारक पहुंचकर इस समाधान योजना का लाभ उठाएंगे और अपने बकाया ऋणों का समाधान करेंगे।