वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती आज।

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
नई दिल्ली। आज देश भर में मेवाड़ के सिंह के नाम से विख्यात वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है। भारत व पाकिस्तान के मध्य चल रहे तनाव को लेकर जयंती मनाने का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। जैसा आप सभी जानते हैं महाराणा प्रताप निर्भीकता, निडरता व संघर्ष के परिचायक है। वर्तमान के परिपेक्ष में भारतवर्ष को उनसे प्रेरणा लेने की अत्यधिक आवश्यकता है। जैसे महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों की बाजी लगा दी इस प्रकार आज देश को फिर से इस वीरता की आवश्यकता है। आज का भारत अपनी भूमि की तरफ बुरी नजर उठाने वाले को मिट्टी में मिला देगा। जैसा आप सभी जानते हैं कल पाकिस्तान ने भारत की तरफ बुरी नजर उठाने की कोशिश की थी ,भारत ने उसको मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान के हुक्मरान शायद भूल गए की भारत की सेवा महाराणा प्रताप जैसे वीरों से प्रेरणा लेती है। भारतीय भारतीय सेना देश की तरफ उठने वाली हर नजर को नेस्तनाबूद कर देगा।