संस्कार भारती के अध्यक्ष बने उपमेंद्र सक्सेना व अमन पटेल महामंत्री

एनपीटी ब्यूरो
बरेली।संस्कार भारती ब्रज प्रांत बरेली महानगर के तत्वावधान में एक बैठक पूर्व एजेंडा अनुसार स्थानीय रामपुर बाग स्थित केशव कृपा भवन में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय वरिष्ठ पदाधिकारी कला प्रमुख डॉ. मदन मोहन लाल रहे। विशिष्ट अतिथिगण प्रांतीय मंत्री कुलदीप वर्मा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ गीतम सिंह, डी प्रसाद उर्फ पप्पू वर्मा , जिलाध्यक्ष बदायूं अशोक कुमार सक्सेना उपस्थित रहे। अध्यक्षता हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कार भारती के ध्येय गीत से हुआ जिसकी सुंदर प्रस्तुति आरोही रावत ने दी जिसके उपरांत अतिथियों ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। उक्त बैठक में बरेली महानगर की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नवीन कार्यकारिणी के अंतर्गत गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट को अध्यक्ष, अमन पटेल को महामंत्री एवं नीरज कुमार ठाकुर एडवोकेट को कोषाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया इसके साथ ही प्रदीप रावत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नीलिमा रावत को उपाध्यक्ष, भारत सक्सेना को संपर्क प्रमुख, संजय सक्सेना को मंचीय कला प्रमुख, प्रिया सक्सेना को दृश्य कला प्रमुख, दीप शिखा सक्सेना को लोक कला प्रमुख एवम् रोहित राकेश को साहित्य कला प्रमुख, उमेश त्रिगुणायत एवं सूरज पाल मौर्य को मंत्री, राजेश कुमार सिंह एवं हरदयाल मौर्य को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कार्यभार सौंपा गया। इस अवसर पर संस्कार भारती के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन साहित्य कला प्रमुख रोहित राकेश ने किया।