अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस पर राजकीय जनाना अस्पताल में वाटर कूलर जल सेवा

सीकर : भीषण गर्मी से राहत की श्रृंखला में आज 8 मई को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस पर राजकीय जनाना अस्पताल में अस्पताल के स्टाफ, रोगियों,उनके परिजनों आगंतुकों को शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए तीन वाटर आर. ओ. मशीनों को ठीक करवाया व एक आर ओ वाटर मशीन 25 लीटर, नई लगवाई गई इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष अतिरिक्त समन्वयक समग्र शिक्षा राकेश जी लाटा ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी पदाधिकारीयों सदस्यगण,जनाना अस्पताल के स्टाफ एवं अन्य उपस्थित जनों से अपील की कि सभी लोगों को इस भीषण गर्मी में शुद्ध व शीतल पेयजल हेतु यथाशक्ति सेवा भाव से व्यवस्था करनी चाहिए, पीड़ित मानवता की सेवा ईश्वर सेवा से भी बड़ी होती है,रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सीकर में जनहित में किये जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया और सभी का स्वागत भी किया इसी अवसर,यानी कि अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के मनोबल, शौर्य व सम्मान हेतु श्री कामधेनु गौ चिकित्सालय में बीमार,वृद्ध, अपाहिज,गोवंश एवं अन्य पशुओं को हरा चारा गुड अर्पित किय गया एवं उनकी परिचर्या, सेवा की गई, पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़ ने सभी उपस्थित पदाधिकारीयों व गोसेवकों से अपील की कि यथाशक्ति गौ सेवा असहाय पशुओं के लिए चारा पानी दवा की व्यवस्था एवं भीषण गर्मी में परिंदों के लिए परिंडे एवं दाणा, चुगा, की व्यवस्था करने,आगामी वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण करने एवं सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने परिजनों का जन्मदिन शादी की सालगिरह, एवं हमारे वह पूर्वज जो 100 वर्ष के हो गए उनकी स्मृति को जहां कहीं भी बन पड़े आप गौ सेवा अवश्य करें गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है, गावो विश्वस्य मातरः, गाय बिना गति नहीं वेद बिना मती नहीं,और इस अवसर पर पन्नालाल सारडा,डॉक्टर मनोज धायल, रतनलाल कोलसिया,पवन शर्मा, शेर सिंह सुंडा चंद्र प्रकाश महर्षि,लक्ष्मीकांत, विनोद नायक, कृष्ण कुमावत, सुरेश चौधरी, फारूक भाटी, डॉक्टर सुभाष वर्मा विवेक माथुर, मुकेश कुमार, महेश सैनी,रामनिवास सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व गोसेवक उपस्थित थे, सोसाइटी की तरफ से पन्नालाल शारडा ने सभी का आभार व्यक्त किया।