
ऊदपुर में शादी समारोह में पहुंचे, लोगों से की अपील।
चौसाना। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शनिवार को क्षेत्र के ऊदपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में देश की सुरक्षा, सैनिकों के सम्मान और सामाजिक जिम्मेदारी को लेकर बड़ी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जो सैनिक सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हैं, वे असली देशभक्त और सपूत हैं। उनका और उनके परिवारों का सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
राकेश टिकैत ने फौजियों द्वारा हाल ही में वायरल हो रही कुछ वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि कुछ फौजियों के परिजनों के साथ गांवों में जमीन विवाद या मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। यह शर्मनाक है। जब कोई जवान सरहद पर दुश्मनों से लोहा ले रहा हो, उस वक्त उसके परिवार को गांव में अपमान या प्रताड़ना झेलनी पड़े, यह पूरी समाज के लिए चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि जो लोग फौजियों के परिजनों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, वे अपनी सोच को सुधारें। ऐसे लोग समाज के लिए खतरा हैं। “जो जवान सीमा पर तैनात हैं, उनका कोई सगा-संबंधी गांव में अकेला रह रहा होता है। ऐसे में गांव-समाज को उनके परिजनों के साथ खड़ा होना चाहिए, न कि उनके खिलाफ कोई झगड़ा करना चाहिए,” टिकैत ने कहा।
उन्होंने समाज से अपील की कि फौजियों के परिजनों को हर संभव सहयोग और सुरक्षा दी जाए, क्योंकि देश की सीमाओं की रक्षा अकेले फौजी ही कर रहे हैं। इस दौरान मैनपाल, राजकुमार, विपिन कुमार, मौहर सिंह, पप्पू, विकेश समेत कई लोग मौजूद रहे। समारोह में टिकैत का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।