
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
कांधला । मजदूरी कर घर लौट रहे युवक विजय कश्यप की हरियाणा पुलिस के द्वारा पीट पीट कर की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृतक युवक के शरीर पर गहरे घाव व हड्डी टूटी पाई गई है। युवक के साथ हरियाणा पुलिस द्वारा की गई बर्बाद को लेकर परिजनों के साथ कस्बे के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। हत्याकांड के खुलासे को लेकर संगठनों ने एकजुट होकर शामली पुलिस से ही मामले में कार्रवाई की मांग की है।
बता दे कि 4 मई को कस्बा निवासी अजब सिंह कश्यप के दो पुत्र अजय व विजय हरियाणा में शादी समारोह में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। आरोप है कि रविवार की देर शाम जब दोनों भाई वापस आ रहे थे टोल प्लाजा के समीप तीन पुलिसकर्मियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों भाइयों को रोक लिया और उन पर अज्ञात युवती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप मढ़ते हुए उनके साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया। मृतक युवक विजय कश्यप को अन्य स्थान पर ले जाकर सनोली चौकी पुलिस ने बन्द कर दिया था। अगले दिन जब परिजन हरियाणा पुलिस की सूचना पर पहुंचे तो युवक का शव कैराना कोतवाली क्षेत्र में लहूलुहान हालात में पड़ा मिला। जहां पर हरियाणा पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। घटना के 7 दिन भी जाने के बाद भी सीमा विवाद के चलते हत्या का मामला पंजीकृत नहीं हो सका। शनिवार को घटना के संबंध में ऋषिवादी क्रमशील यंग परमार्थी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश तुरैहा, प्रदेश अध्यक्ष पुलकित कश्यप, प्रमोद कश्यप, सुभाष कश्यप, हसराज कश्यप, मन्नू कश्यप, राजेंद्र कश्यप, भारतीय कश्यप सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह खालसा के दर्जनो मृतक युवक के घर सांत्वना देने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने पीड़ित परिजनों से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली, और अभी तक हरियाणा व यूपी पुलिस की हत्या के मामले को लेकर संवेदनहीनता पर गहरा रोज व्यक्त किया। उन्होंने परिजनों को कहा कि अगर शीघ्र ही शामली पुलिस घटना में अभियोग पंजीकृत नहीं करती है। समाज के साथ 36 बिरादरी के हजारों लोग जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश ने परिजनों को साथ लेकर एसपी शामली के आवास पर पत्र देते हुए घटना के संबंध में कार्रवाई की मांग। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो आंदोलन के रणनीति बनाकर परिवार को न्याय दिलाने का काम करेंगे।
इनसेट-
पोस्ट मार्टम में मृतक के शरीर के सिर में गहरा घाव और हड्डियां टूटी मिली
कांधला, मृतक विजय कश्यप के पिता अजब सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। जिसमें मृतक युवक के साथ बर्बरता करते हुए हत्या की गई। मृतक युवक के शरीर में पांच स्थानो पर चोट है। पसली सहित अन्य जगह की हड्डी टूटी है। सिर में गहरा घाव है। जिसके कारण युवक की मौत हुई है।