डिपिंग और टैपिंग से बनाई अद्भुत पेंटिंग

नेशनल प्रेस टाइम्स
बैतूल। वर्तमान में मार्डन आटर्स अंतर्गत युवाओं में बढ़ रहा लकड़ी की कलर में डुबो कर संतुलन के साथ कैनवास पर चित्रकला (डिपिंग और टैपिंग) को उकेरने का चलन। तकनीक के क्रेज के इसी तारतम्य में आरडी पब्लिक स्कूल में कार्यरत चितेरी उमा सोनी ने अपने कला गुरु व युवा चित्रकार श्रेणिक जैन के मार्गदर्शन में खूबसूरत पेंटिंग की श्रृंखला बनाई। उमा सोनी ने बताया कि यह एक बहुत ही रोचक तकनीक है। जिसमें पेड़ की एक सामान्य टहनी को कलरों में डुबोकर कैनवास पर टैप किया जाता है, जिसे एक निश्चित ऑर्डर में करना होता है। जो बनने के बाद बहुत ही खूबसूरत प्रतीत होती है। इन पेंटिंग में सूर्य और प्रकृति के संबंध को दर्शाया गया है। युवा चित्रकार श्रेणिक जैन ने बताया कि इस तकनीक का उपयोग बच्चों की परिकल्पना शक्ति को मजबूत करता है। बच्चे अपने विचारों के अनुकूल एक निश्चित ऑर्डर में टैपिंग प्रक्रिया को करते हैं जो एक मनोरंजनात्मक प्रक्रिया भी है। आने वाले समय में बड़े स्तर पर तकनीक का उपयोग बच्चों द्वारा करवाया जाएगा। सभी ने इन पेंटिंग्स की सराहना की है।