राष्ट्रीय
भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को भारत के खिलाफ ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जायेगा: सरकारी सूत्र

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
नई दिल्ली : भारत ने निर्णय लिया है कि भविष्य में होने वाले किसी भी आतंकवादी कृत्य को देश के खिलाफ ‘‘युद्ध की कार्रवाई’’ माना जाएगा और उसका उसी के अनुसार जवाब दिया जायेगा। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।इस निर्णय के साथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ लक्ष्मण रेखा खींचने का प्रयास किया है तथा अपराधियों और षड्यंत्रकारियों को दृढ़ता से जवाब देने का अपना इरादा स्पष्ट किया है।