सेंट मीरा अकादमी में मातृ दिवस पर बच्चों ने लुटाया प्यार, माताएं हुईं भावुक

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। सेंट मीरा अकादमी, कांशीराम नगर शाखा में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका, नृत्य एवं गायन ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मनोरंजक एवं रोचक खेलों का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की एक विशेष प्रस्तुति तब देखने को मिली जब विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के चरण प्रक्षालन कर उन्हें सम्मान अर्पित किया। यह दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था, जिससे कई माताएं भाव-विभोर हो उठीं। माताओं ने विद्यालय द्वारा दिए जा रहे सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट किया।
कक्षा आठवीं की छात्रा काव्या ने मातृ दिवस के महत्व पर सुंदर विचार प्रस्तुत कर सभी का मन जीत लिया। छोटे बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से बनाए हुए सुंदर कार्ड अपनी माताओं को भेंट किए, जिससे माताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। साथ ही, माताओं के लिए मनोरंजक एवं रोचक खेलों का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विद्यालय की शिक्षा निदेशिका अक्षरी प्रकाश एवं वित्त निदेशिका पर्णिका प्रकाश ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को मातृभक्ति एवं सम्मान की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या सुश्री पारुल अग्रवाल ने सभी माताओं एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री ऋषिका सिंह द्वारा उप प्रधानाचार्या श्वेता सेठी एवं सहायक उप प्रधानाचार्या तनु गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की सफलता में दीपशिखा गुप्ता, चारु भारद्वाज, सिमरन सिंह, साक्षी कालरा, मीनाक्षी मिश्रा, शोभा द्विवेदी, अनन्या मिश्रा एवं विशेष सहगल का विशेष योगदान रहा।
यह आयोजन विद्यालय में एक यादगार दिवस के रूप में अंकित हो गया, जिसने मातृत्व के महत्व को नई पीढ़ी के दिलों में गहराई से उतार दिया।
माताओं के पैर छूकर आशीर्वाद लेते बच्चे