अमरोहा में सीएमओ दफ्तर में लागू होगी ई-व्यवस्था, नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा l अमरोहा में सीएमओ दफ्तर में भी ई-ऑफिस की नई व्यवस्था लागू होगी। इसके लिए विभागीय के स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति, हेल्थ, दिव्यांग सर्टिफिकेट, कर्मचारियों की तैनाती समेत अन्य सभी कार्यों की स्थिति भी ऑनलाइन चेक की जा सकेगी।
जिले के सरकारी विभागों में ई-ऑफिस की व्यवस्था लागू करने की कवायद चल रही है। इसके तहत कवायद में सीएमओ कार्यालय में भी ई-ऑफिस लागू होने जा रहा है। नई व्यवस्था में संबंधित बाबू पत्रावलियों पर डिजिटल हस्ताक्षर कर भेजेंगे
इसके बाद उच्चाधिकारी पत्रावलियों पर डिजिटल हस्ताक्षर कर अनुमोदन करेंगे। इस तरह विभागीय स्तर पर कार्यालय के किसी भी पटल पर पत्रावलियों की पेंडिंग नहीं होगी। चिकित्सा प्रतिपूर्ति, हेल्थ व दिव्यांग सर्टिफिकेट, कर्मचारियों की तैनाती समेत अन्य कार्यों की स्थिति ऑनलाइन चेक की जा सकेगी। नई व्यवस्था में अधिकारियों की व्यस्तता के चलते पत्रावलियों की पेंडिंग का झंझट ही खत्म हो जाएगा।
– कुछ लिपिकों के डिजिटल हस्ताक्षर व आईडी बनाई जा चुकी है। विभाग के बाकी अधिकारियों, लिपिकों का डिजिटल सिग्नेचर व आईडी बनाने का काम चल रहा है। कार्यालय में नई व्यवस्था जल्द ही पूरी तरह से लागू हो जाएगी। – डाॅ. सत्यपाल सिंह, सीएमओ