चौसाना में लाइन के नीचे अवैध निर्माण पर बिजली विभाग सख्त, लोगों को दी सख्त चेतावनी।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
चौसाना। में बिजली लाइन के ठीक नीचे किए जा रहे अवैध निर्माण कार्यों को लेकर बिजली विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को एसडीओ अनिल कुमार, जूनियर इंजीनियर मोबीन खान, हाइडिल विभाग की टीम, प्रशासनिक अधिकारी, और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र का विस्तार से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा लो टेंशन लाइन के नीचे पक्के मकान और अन्य निर्माण कार्य किए गए हैं, जो सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत खतरनाक हैं। बिजली विभाग की टीम ने मौके पर संबंधित लोगों को समझाया और सख्त चेतावनी जारी की कि यदि निर्धारित समय के भीतर यह निर्माण कार्य नहीं हटाए गए, तो विभाग नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करेगा। एसडीओ अनिल कुमार ने मौके पर कहा कि बिजली लाइनों के नीचे किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह लोगों की जान के लिए भी सीधा खतरा पैदा करता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस प्रकार के निर्माण से बचें और सरकारी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें।
जूनियर इंजीनियर मोबीन खान ने भी बताया कि विभाग इन अवैध निर्माणों पर निरंतर नजर रखे हुए है और आगे भी इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी स्थान पर निर्माण कार्य दोबारा शुरू होता पाया गया तो बिना पूर्व सूचना के कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग ने लोगों से यह भी अनुरोध किया है कि वे विभाग के साथ सहयोग करें और इस तरह के खतरनाक निर्माण कार्यों को हटाकर स्वयं एवं समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करें। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।