भारतीय सैन्य कार्रवाई से भूतपूर्व सैनिकों में उत्साह, कहा-पाकिस्तान को खत्म करने का आ गया वक्त

कुंदन कुमार विश्वकर्मा
एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), भारतीय सेना की कार्रवाई से भूतपूर्व सैनिक बेहद उत्साहित है।भारत सरकार और भारतीय सेना पर उन्हें गर्व है। भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि यही मौका है जब आतंकवाद की धरती पाकिस्तान को पूरी तरह से खत्म करने की।ताकि फिर से यह अपना फन ना उठा सके। आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार आरके सिंह ने कहा देशवासियों को इसका बेसब्री से इंतजार था,जिस तरह पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकी हमला हमारी आत्मा के ऊपर प्रहार है।नई नवेली दुल्हन की मांग की सिंदूर आतंकियों ने उजाड़ी, ऑपरेशन सिंदूर एक बहुत बड़ा संदेश है। बेटियों की सिंदूर की रक्षा के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं।उनकी सिंदूर पर हम कोई आंच नहीं आने देंगे।ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए एक कड़ा संदेश है कि हमें हल्के में ना ले। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बहुत जख्म हमें दिए हैं। हम बहुत बर्दाश्त कर चुके हैं।1997 में उनके द्वारा एयर अटैक किया था।भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए।यही नहीं 93 हजार सैनिकों को सरेंडर करना पड़ा था।इस बार पाकिस्तान ध्यान रखें ,नहीं तो उसका नाम और निशान दोनों मिट जाने वाला है। एयरफोर्स से रिटायर्ड जूनियर वारंट ऑफिसर रमेश प्रसाद ने कहा कि सिंदूर हमारी भारतीय महिलाओं की सुहाग और सम्मान का प्रतीक है।आतंकियों ने जिस तरह से खुला चैलेंज दिया था कि जाकर अपनी सरकार को बोल दो।यह उसका जवाब है।इस कार्रवाई के लिए भारतीय सेना और भारत सरकार पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के अड्डे को ध्वस्त किया गया है,भारत सरकार और हमारी सेना के लिए यह अच्छा समय है।जब हमने हाथ अपने खोल दिए हैं तो इसे अंजाम तक पहुंचा देना है।हमें यह नहीं देखना है कि उसे कौन सपोर्ट कर रहा है।