पाकुड़ पॉलिटेक्निक में मनाया गया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2025 उत्साहपूर्वक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़, 11 मई 2025: पाकुड़ पॉलिटेक्निक में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2025 के अवसर पर नवाचार और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विषय आधारित तकनीकी प्रस्तुतियों ने भविष्य की संभावनाओं और सामाजिक सरोकारों को उजागर किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी श्री निखिल चंद्र और परीक्षा नियंत्रक श्री अमित रंजन द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जो ज्ञान और नवाचार के प्रतीक स्वरूप किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अमिया रंजन ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ते हुए छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से पुनः उपयोग, पुनर्चक्रण एवं प्लास्टिक के न्यूनतम उपयोग जैसे पर्यावरण-मित्र उपायों को अपनाने का आह्वान किया तथा नवाचार के क्षेत्र में निरन्तर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के छात्रों ने तीन प्रभावशाली तकनीकी प्रस्तुतियाँ दीं। पहली प्रस्तुति “नैनोक्योर एआई: द साइलेंट वॉरियर इनसाइड यू” में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और नैनोप्रौद्योगिकी के उपयोग द्वारा शरीर के भीतर बीमारियों की पहचान और उपचार के भविष्य को दर्शाया गया। दूसरी प्रस्तुति “माइनिंग कर्मियों के लिए जलवायु- संवेदनशील स्मार्ट आश्रय” पर केंद्रित थी, जिसमें खनन क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के लिए सुरक्षित, टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल आवासीय समाधान प्रस्तुत किया गया। अन्तिम प्रस्तुति “ब्रह्मालिंक, नैनोटेक, डायमंड बैटरी” विषय पर थी, जिसमें बीसीए विभाग के छात्रों ने मस्तिष्क-कंप्यूटर इंटरफेस, नैनो-तकनीक आधारित संचार और परमाणु अपशिष्ट से बनी दीर्घकालिक डायमंड बैटरियों के माध्यम से एक स्मार्ट और हरित भविष्य की परिकल्पना प्रस्तुत की। कार्यक्रम को संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और उपस्थित छात्रों द्वारा सराहा गया। प्रस्तुतियों ने न केवल तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया, बल्कि समाज और पर्यावरण से जुड़े गंभीर मुद्दों के समाधान हेतु विद्यार्थियों की प्रतिबद्धता भी स्पष्ट की। कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक शब्दों के साथ हुआ, जिसमें सभी विद्यार्थियों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार और खोज की दिशा में लगातार अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया गया। पाकुड़ पॉलिटेक्निक अपने छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें भविष्य के योग्य तकनीकी विशेषज्ञ बनाने के संकल्प के साथ कार्यरत है।