शिवसेना ने निकाली क्रान्ति रैली

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ : क्रांति दिवस के अवसर पर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे मेरठ इकाई द्वारा जिला प्रमुख संदीप गर्ग के नेतृत्व में क्रांति रैली निकाली गई। सभी शिव सनिको ने अपने-अपने वाहनों के साथ क्रांति रैली का प्रारम्भ छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय से किया, रैली शिव चौक, चन्द्रशेखर आजाद प्रतिमा, सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा, डा. अम्बेडकर प्रतिमा, मवाना अड्डे स्थित धन सिंह कोतवाल प्रतिमा होते हुऐ बेगमपुल छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा, लालकुर्ती लालबहादुर शास्त्री, प्रतिमा होते हुऐ बच्चा पार्क स्थित अवंतीबाई लोधी प्रतिमा, महाराणा प्रताप प्रतिमा, बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे प्रतिमा होते हुए इन्द्रा चौक स्थित इन्द्रा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदो व महापुरुषों को याद किया और क्रान्ति रेली को सभी शहीदो व महापुरुषों को समर्पित करते हुए छीपी टैंक स्थित शिव सेना कार्यालय पर रैली का समापन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि 10 मई 1857 की क्रांति का आगाज मेरठ से हुआ था इसीलिए मेरठ की धरती को क्रांति भूमि भी कहा जाता है, 1857 की क्रान्ति भारत की स्वतन्त्रता का प्रथम युद्ध था इसलिए इस क्रान्ति में शहीद हुए क्रांतिकारियो के नाम से मेरठ में मार्ग, उद्यान, द्वार व चौराहो के नाम रखे जाए तथा हापुड़ अड्डे स्थित बाल्मीकि मतादीन चौक पर क्रांतिकारी बाल्मीकि मतादीन की प्रतिमा स्थापित की जाए।