अमरोहा के हसनपुर में आवारा कुत्तों का हमला:डेढ़ साल के बच्चे की मौत, नर्सरी में खेलते समय झुंड ने किया अटैक

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
अमरोहा l अमरोहा के हसनपुर में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की आवारा कुत्तों के हमले में मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है। मृतक बच्चे की पहचान माधव के रूप में हुई है। माधव अपनी मां भारती के साथ 15 दिन पहले ननिहाल आया था। शुक्रवार दोपहर वह अपने नाना सतपाल सैनी के आम के बाग में स्थित नर्सरी में था।
लाठी-डंडों से कुत्तों को भगाया
इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे के शरीर को कई जगह से नोंच दिया। बच्चे की चीखें सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों से कुत्तों को भगाया। परिवार ने तुरंत माधव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया
चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माधव के पिता आशीष गाजियाबाद के फरीद नगर थाना पिलखवा के निवासी हैं। वह भारती का इकलौता बेटा था। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मां भारती और नाना-नानी का रो-रोकर बुरा हाल है।