
नई दिल्ली। शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने शनिवार को कहा कि इस्लामाबाद पर भरोसा करना ‘‘ग्रेनेड से हाथ मिलाने’’ जैसा है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान द्वारा जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताए जाने के बावजूद श्रीनगर में विस्फोटों की आवाज सुनी गईं। सरकारी सूत्रों ने शनिवार रात बताया कि पाकिस्तान ने जमीन, वायु और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल रोकने के लिए दोपहर में बनी द्विपक्षीय सहमति का उल्लंघन किया है। हालांकि शनिवार देर रात्रि विदेश सचिन विक्रम मिस्त्री द्वारा प्रेस वार्ता कर पाकिस्तान पर सीमा उल्लंघन का आरोप लगाया गया व सेना को पाकिस्तान की ओर से किसी भी नापाक हरकत से सख्ती से निपटने के आदेश दिए जाने के संबंध में बताया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सीमावर्ती क्षेत्रों में व एलओसी पर पूरी तरह से शांति बनी हुई है।