अमरोहा
अमरोहा के हसनपुर में गंगा में डूबे दो युवक:नहाते समय गहरे पानी में गिरे, गोताखोर कर रहे तलाश, पैर फिसलने से हादसा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा l अमरोहा के हसनपुर में गंगा नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। होली वाला मोहल्ले के रोहित गुप्ता और उनके फुफेरे भाई गौरांक की तलाश जारी है। रोहित गुप्ता अपने साथी राहुल और फुफेरे भाई गौरांक तथा कन्हैया गोयल के साथ पूठ गंगा धाम पर नहाने गए थे
नहाते समय 26 वर्षीय रोहित गुप्ता अचानक गहरे पानी में चले गए। भाई को डूबता देख 22 वर्षीय गौरांक उसे बचाने गए। गौरांक भी गहरे पानी में समा गए। साथियों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। मौके पर पुलिस और एसडीएम न्यायिक भगत सिंह पहुंच गए। पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश कर रही है