पुलिस लाईन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। क्रान्ति दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन मेरठ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ सांसद अरूण गोविल द्वारा फीता काट कर किया गया। रक्तदान शिविर में पुलिस लाईन में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बढचढकर रक्तदान करते हुए लगभग 65 यूनिट बल्ड डोनेट किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 वी के सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताड़ा, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे। रक्तदान करने वाले समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया । रक्तदान शिविर में आई0एम0ए0 ब्लड सेन्टर मेरठ के डा0 प्रदीप त्यागी (ब्लड बैंक प्रभारी), डा0 रोहित त्यागी, मनोज कुमार, पीएल शर्मा ब्लड बैंक की डा0 आंचल सिंधू (काउसलर), डा0 शुभांशु (एएमओ) व मोहित शर्मा मैडिकल स्टॉफ आदि मौजूद रहे। उपरोक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा रक्तदान शिविर से सम्बन्धित समस्त तैयारी पुलिस लाईन में प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह द्वारा पूर्ण करायी गयी।