गोड्डा

सीएस कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 28 यूनिट रक्त संग्रह

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
गोड्डा : जिले में थैलेसीमिया के 90 से अधिक मरीजों को रक्त की उपलब्धता करने हेतु सिविल सर्जन डॉ० अनंत कुमार झा के निदेशानुसार सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, बैद्यनाथ उरांव ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। वहीं मौके पर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ० अनंत कुमार झा ने कहा कि जिला के थैलेसीमिया मरीजो के लिए यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। यह शरीर को शुद्ध करता है और हर्ट अटैक का खतरा 70 प्रतिशत तक कम करता है। रक्तदान करके दो लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। यह एक पवित्र कार्य है, जिसे हर व्यक्ति को करना चाहिए, तीन महीने में एक बार रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। रक्तदान करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका कोई अन्य विकल्प नहीं है। रक्तदान करके हम कई लोगों का जीवन बचा सकते हैं। यह प्रकृति का अमूल्य उपहार है, जो घायल और बीमार लोगों के जीवन को बचा सकता है। स्वस्थ इंसान को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान से दिल की सेहत भी अच्छी रहती है, रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा सही रहती है। वहीं सादर अनुमंडल पदाधिकारी बैधनाथ उरांव ने बताया कि 45 किलो या इससे अधिक वजन वाला कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। कोई भी इच्छुक रक्तदाता तीन महीने बाद दोबारा रक्तदान कर सकता है। पुरुष एक वर्ष में अधिकतम चार बार रक्तदान कर सकते हैं, जबकि महिलाओं के लिए यह सीमा वर्ष में तीन बार रक्तदान करने के लिए न्यूनतम आवश्यक एचबी 12.5 एवम् 45 किलो वजन होना आवश्यक है। आज के रक्तदान शिविर में कुल 28 यूनिट रक्त का संचय किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ० मोइन अख्तर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रवि कुमार सिंह, आरिफ हैदर, सैयद याहिया, संजय कुमार, आशीष कुमार, संजय मिश्रा, विकास कुमार, पिंटू कुमार, एवम् ढेर सारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने रक्तदान किया। इस मौके पर जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, मिलन नाग, जॉन पहाड़िया आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button