विकास बाबू एडवोकेट बने भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव, बरेली में हुआ भव्य स्वागत

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बरेली : उत्तर प्रदेश भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कर्मठ और जुझारू नेता विकास बाबू एडवोकेट को संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तर प्रदेश का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। यह महत्वपूर्ण दायित्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विनय रतन सिंह जी एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप भार्गव जी द्वारा सौंपा गया, जो उनके लंबे संघर्ष, नेतृत्व क्षमता और जमीनी सक्रियता का सम्मान है। इस अवसर पर बरेली जनपद में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम जी ने की। इसी मंच से डॉ. रूपकिशोर प्रजापति को जिला महासचिव घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दुर्वेश अली अंसारी जी ने कुशलता से किया।
इस गरिमामयी समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख थे –
अतुल वाल्मीकि (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), अच्छन अंसारी (राष्ट्रीय कमेटी सदस्य, आसपा), संजीव सागर, राजेंद्र गुर्जर (प्रदेश सचिव), शिवम् भारती (महानगर अध्यक्ष), सैम मैसी (जिला उपाध्यक्ष), एड. अमर सिंह, एड. सिद्धांत गौतम, नेत्रपाल सिंह (लीगल सेल), शाहिद हुसैन (सभासद), शंकर वाल्मीकि, सुरजीत गौतम, गजेंद्र गौतम, एड. राजकमल पाल, मदनलाल, तथा मंज़ूर अहमद, नईम कुरैशी, अजहर हुसैन आदि।