मोदीनगर में महिला से दिनदहाड़े चेन लूट,

विरोध पर धक्का देकर घायल, आरोपी फरार
नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
मोदीनगर, कृष्णा नगर कॉलोनी के पास गुरुवार को एक महिला से सरेआम चेन लूट की घटना सामने आई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने कीर्तन में जा रही महिला को निशाना बनाकर उसकी सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए।
उमेश पार्क कॉलोनी की निवासी पूनम रानी कृष्णा नगर कॉलोनी में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। जैसे ही वह कृष्णा नगर के पास पहुंचीं, पीछे से आए बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली।
पूनम ने साहस दिखाते हुए जब बदमाशों का विरोध किया, तो उन्होंने उन्हें जोर का धक्का दे दिया, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए।
एसीपी मोदीनगर ने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
इस तरह की घटनाओं ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।