पुत्र की पुण्य स्मृति गोशाला में पानी की खेली का निर्माण।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
सीकर । गौ भक्त भंवर सिंह नाथावत ने, अपने सुपुत्र स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह नाथावत, नाथावतपुरा सीकर
अपने पुत्र की पुन्य स्मृति में श्री माधव कृष्ण सागर गौशाला समिति ढाणी चारण में, एक भव्य पानी की खेली का निर्माण कराया । जिसका गौशाला प्रांगण में विधिवत हवन व पुजन के साथ, दिवंगत आत्मा की आत्म शांति की प्रार्थना हुई।
गौशाला संचालक नवल बाईसा ने बताया कि, गौशाला कोषाध्यक्ष इश्वर सिंह नाथावत,दिपक शेखावत, ज्ञान वर्मा, सुशीला कंवर, भंवर सिंह,रूपराम रैबारी आदि उपस्थित रहे विद्वान पंडित गोपाल शर्मा सुटोट वाले के पावन सानिध्य में हवन व शांति पाठ संपन्न हुआ। गोशाला संचालिका नवल बाईसा गौ सेवा को धार्मिक कर्म माना जाता है। गायों की सेवा करने से पुण्य मिलता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है गौ सेवा से मानसिक शांति मिलती है। गायों के साथ समय बिताने से तनाव कम होता है और मन शांत रहता है, गौ सेवा से समाज में एकता और प्रेम का भाव बढ़ता है। गायों की देखभाल करके, हम दूसरों की मदद करना सीखते हैं और उनके प्रति प्रेम और सम्मान का भाव रखते हैं।