मथुरा

वृंदावन की गलियों में लगे मौत के बॉक्स

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

मथुरा। वृंदावन की धर्मनगरी में जहां लाखों श्रद्धालु रोजाना दर्शन के लिए आते हैं, वहीं शहर के कोने-कोने में खुले पड़े बिजली के बॉक्स किसी भी समय एक बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं। इन खुले बॉक्सों में लटकते हुए तार, खुले स्विच और बिना सुरक्षा उपायों के स्थिति को और भी गंभीर बना रहे हैं। खासकर बारिश के मौसम में यह खतरा कई गुना बढ़ जाता है, क्योंकि गीला क्षेत्र बिजली के शॉक के खतरे को बढ़ा देता है।  शहर के प्रमुख तिराहों, चौराहों और कॉलोनियों में खुले विद्युत बॉक्सों की स्थिति अत्यंत खतरनाक है। विशेष रूप से बारिश के दौरान इन बॉक्सों के आसपास करंट आने का खतरा और भी बढ़ जाता है। यह समस्या एक दो जगह की नहीं है बल्कि वृंदावन में हर कॉलोनी में यह हाल हो रहा है। इस बात की जानकारी विद्युत निगम को है लेकिन इस समस्या से निजात दिलाने की फुर्सत किसी अधिकारी के पास नहीं है। बांके बिहारी मंदिर जाने वाले मार्ग पर स्थित है, जहां से हजारों श्रद्धालु रोज गुजरते हैं। यहीं एक खुला हुआ बिजली का बॉक्स नजर आया, जिसमें से तार बाहर झूल रहे थे। न तो इस पर कोई ढक्कन है और न ही चेतावनी का कोई बोर्ड। बरसात के मौसम में इस मार्ग से गुजरना और भी जोखिमपूर्ण हो जाता है क्योंकि गीले तारों से करंट का खतरा और भी बढ़ सकता है। एके कपिल, अधिशासी अभियंता ने कहा, जहां-जहां शिकायतें आ रही हैं वहां कार्य कराया जा रहा है। कुछ जगहों पर कार्य पूरा भी हो चुका है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button