
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। गोवर्धन की गिरिराज तलहटी में प्रशासन की लापरवाही के चलते वाहनों का प्रवेश नहीं रुक रहा है। लगातार वाहनों से लग रहे जाम से श्रद्धालु व आमजन परेशान हैं। मुख्य मंदिर दानघाटी के सामने कई कई घंटे जाम के कारण तीर्थ यात्रियों का परिक्रमा व दर्शन के लिए पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। सौंख अड्डा से लेकर दानघाटी मंदिर, डीग अड्डा तक करीब 500 मीटर के एरिया में सैकड़ों वाहन और ई-रिक्शा पहुंच जाते हैं। बाहरी वाहन भी आसानी से प्रवेश कर रहे हैं। सैकड़ों ई-रिक्शा चल रहे हैं जो कि जाम का कारण बने हैं। पूर्णिमा के चलते भीड़ का अभाव ज्यादा है। प्रशासन की व्यवस्थाओं के फेल होने के कारण भक्त व्यथित हैं। रिंग रोड के निर्माण होने के बाद हल्के माल वाहक भी मंदिर क्षेत्र परिसर में प्रवेश कर रहे हैं। बरसाना व डीग की ओर से आने वाले वाहन भी मंदिर तक पहुंच रहे हैं। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों की आड़ में बाहर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को प्रवेश करा रहे हैं। प्रयास किया जा रहा है कि जिन प्वाइंट से वाहन प्रवेश कर रहे हैं, उन पर वाहनों को रोका जाएगा।
सार्थक चतुर्वेदी, अधिवक्ता एनजीटी ने कहा,
प्रशासन द्वारा सीधे तौर पर एनजीटी न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में नो एंट्री में वाहनों के प्रवेश के कारण कई बार दुर्घटना हो चुकी हैं। आस्था में भक्त रज में लेटकर दंडवत व परिक्रमा लगाते हैं, लेकिन अभी तक वाहनों को नहीं रोका गया है। इस मामले को पुनः न्यायालय में रखेंगे।