बागपत के नेथला गांव में निषाद पार्टी की अहम बैठक, 2026 चुनावों को लेकर रणनीति तैयार
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
गपत/नेथला : गांव नेथला में निषाद पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी जिला पंचायत, ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं 2026 के जिला स्तरीय चुनावों को लेकर संगठन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य था — सदस्यता अभियान को गति देना, राजनीतिक जागरूकता बढ़ाना और निषाद समाज को संगठित कर राजनीतिक मंच पर मजबूती से प्रस्तुत करना। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर समाज को सत्ता में भागीदारी दिलानी है, तो छोटे-छोटे चुनावों से शुरुआत करनी होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत से लेकर जिला परिषद तक यदि समाज की हिस्सेदारी मजबूत होगी, तभी राजनीतिक सम्मान, अधिकार और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
बैठक में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे जनपद की तीनों विधानसभाओं में कड़ी मेहनत करें और निषाद पार्टी के अधिक से अधिक प्रत्याशी मैदान में उतारने की दिशा में काम करें। साथ ही सदस्यता अभियान को गाँव-गाँव तक ले जाकर समाज के हर वर्ग को जोड़ने की बात कही गई।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने यह भी जोर दिया कि सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक सशक्तिकरण तभी संभव है जब समाज राजनीति को जिम्मेदारी के रूप में अपनाए, न कि सिर्फ दर्शक बनकर देखता रहे।
सभा के अंत में संगठन के विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे सदस्यों ने एकजुटता और अनुशासन के साथ मिशन 2026 के लिए संकल्प लिया।
संगठनात्मक मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद।
गांव-स्तर पर राजनीतिक चेतना फैलाने की पहल।
सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर बल।
जिला पंचायत, ग्राम प्रधान व बीडीसी चुनावों में निषाद समाज की भागीदारी बढ़ाने की रणनीति।
भविष्य की पीढ़ी के लिए राजनीतिक सक्रियता को जरूरी बताया गया।