सीकर
भीषण गर्मी को देखते हुए सनशाइन फेसस टीम ने किया नेक कार्य।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
सीकर । बैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी के शुभ अवसर पर और बढ़ती गर्मी को देखते हुए सनशाइन फेसेस की टीम ने पहल करके सीकर जिला स्टेडियम मे खिलाड़ियों और आने जाने वालों के लिए पीने के पानी के बड़े मटके लगवाए है। गत वर्ष भी सनशाइन की टीम ने मटके लगवाए थे, उन्हीं पुराने मटको को उतारकर उसी जगह नए मटके रखे गए हैं। कार्यक्रम में जिला स्टेडियम से राजपाल और उमेश का काफी सहयोग मिला। संस्था की तरफ से गरिमा सक्सेना, मधु शर्मा, एडवोकेट चांदनी जैन, निधि निगम, ममता केजरीवाल, सुरुचि शर्मा, श्वेता खंडेलवाल, शशि खंडेलवाल, देवाश्री सक्सेना, मोनिशा सक्सेना और अनुराग सक्सेना मौजूद रहे।