खेल
भारतीय ट्रैप निशानेबाज शॉटगन विश्व कप में व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाने से चूके।

निकोसिया (साइप्रस ): 11 मई (भाषा) भारत के ट्रैप निशानेबाजों ने आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप के व्यक्तिगत स्पर्धाओं के क्वालीफिकेशन में शनिवार को यहां निराशाजनक प्रदर्शन किया, जहां पुरुष और महिला वर्ग के छह निशानेबाजों में से कोई भी फाइनल में जगह पक्की करने में सफल नहीं रहा।
ओलंपियन काइनान चेनाई 17वें स्थान के साथ भारतीय निशानेबाजों में सर्वश्रेष्ठ रहे। उन्होंने आखिरी दो दौर में 24 और 23 के निशाने लगाकर कुल 117 अंक बनाये। चेनाई ने इससे पहले शुरुआती तीन दौर में 24, 24, 22 का निशाना साधा था।