अमरोहा
करणी सेना का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन:अमरोहा में प्रदेश अध्यक्ष ने सड़क पर बिछाया पाक का झंडा, लगाए विरोधी नारे

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा l अमरोहा के बिजनौर मार्ग पर रविवार को करणी सेना ने पाकिस्तान के विरुद्ध प्रदर्शन किया। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवम राजपूत ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बिछाया। उन्होंने झंडे पर खड़े होकर फोटो खिंचवाई और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। शिवम राजपूत ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो वह दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भी पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत के विरुद्ध किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन पर स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग रहीं। कुछ लोगों ने इसे राष्ट्रवाद से जोड़कर देखा। वहीं कुछ ने धार्मिक और अंतरराष्ट्रीय संवेदनाओं के उल्लंघन की चिंता जताई।