श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने किया क्षेत्र भ्रमण, विकास कार्यों का लिया जायजा

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बसंतराय(गोड्डा ): राज्य के श्रम, नियोजन, कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने शनिवार को व्यापक क्षेत्रीय भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान वे महेशपुर, रामपुर, कपेटा और कैथपुरा गांव होते हुए धपरा पहुँचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया तथा आम जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं।
धपरा पहुँचने पर मंत्री श्री यादव ने बिंदेश्वरी यादव के निवास पर आयोजित विवाह समारोह में शिरकत की। उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। स्थानीय लोगों ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मंत्री संजय प्रसाद यादव से ग्रामीणों ने एक चेक डैम का मांग किया जिस पर मंत्री ने जल्द ही चेक डैम देने की बात कही।
मंत्री श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार हर वर्ग के लोगों के कल्याण हेतु लगातार प्रयासरत है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं के लिए कौशल विकास योजनाओं का उल्लेख किया और बताया कि जल्द ही नए प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
वहीं भ्रमण के दौरान मंत्री के साथ उप प्रमुख बजरंगी यादव, धपरा पंचायत के मुखिया आलमगीर आलम, कैलाश पंडित, प्रमोद, परवेज आलम, अब्दुल कुद्दुस, धपरा पंचायत के पूर्व मुखिया सहित प्रशासनिक अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने मंत्री से सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर भी अपनी बात रखी, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।