विधायक प्रतिनिधि ने किया सड़क सह- गार्डाल निर्माण कार्य का शिलान्यास

एनपीटी साहिबगंज ब्यूरो,
साहिबगंज (झा०खं०), जिले के बरहरवा प्रखण्ड अन्तर्गत पुरुलियाडांगा ग्राम में आदिवासी टोला नासीर के घर से उ० क्र० प्रा०वि० तक सड़क सह गार्डाल निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास पाकुड़ विधानसभा के विधायक मोहतरमा निसात आलम के विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने फ़ीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा कि सड़क सह गार्डाल का निर्माण ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि गार्डाल न होने के कारण स्कूल के बच्चों को स्कूल आने जाने में भी काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। रोड सह गार्डाल का निर्माण हो जाने से स्कूल के बच्चों सहित सभी ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगा। प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू ने कहा कि विधायक मोहतरमा निसात आलम के प्रयासों से क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सह गार्डाल का निर्माण ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। शिलान्यास समारोह में उप प्रमुख अब्दुल कादिर, अख्तरूल इस्लाम, विभागीय जुनियर इंजीनियर पनचन कुमार, हेमातूर रहमान, सकील, नेहाल अख्तर, जाकिर हुसैन, सिखावत, निर्मल बास्की सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने विधायक मोहतरमा निसात आलम और विधायक प्रतिनिधि बरकत खान को धन्यवाद दिया और कहा कि क्षेत्र के विकास में उनका योगदान सराहनीय है। उक्त योजना का निर्माण डीएमएफटी मद से होगा, जिसका प्राक्कलित राशि 53,91,508.45 है। विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा कि सड़क सह गार्डाल का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा और ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा।