बारात में छेड़छाड़ का विरोध करने वाले युवक की हत्या:हसनपुर में खेत जा रहा था, चार लोगों ने फावड़े और सरिये से पीटा, मौत

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो
अमरोहा l हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलामपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 18 वर्षीय अमरीश की फावड़े और सरिये से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अमरीश रविवार को अपने गन्ने के खेत में बुवाई करने जा रहा था। वह गांव से करीब 400 मीटर दूर था, तभी बाइक सवार चार युवकों ने उस पर हमला कर दिया।
आरोपी बाइक पर फरार
घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य खेत पर मौजूद थे। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी बाइक पर फरार हो चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत और कोतवाल वरुण कुमार मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।
मृतक की मां सर्वेश देवी ने बताया कि 8 मई को गांव से सतैड़ा गई एक बारात में यह विवाद शुरू हुआ था। बारात में कुछ युवकों ने अमरीश की मौमेरी बहन से छेड़छाड़ की थी। अमरीश ने इसका विरोध किया था, जिस पर उनकी हाथापाई हुई थी। उन्हीं युवकों ने अमरीश की हत्या की है।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
अमरीश छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था और दूध से मावा बनाने का काम करता था। उसकी मौत से मां सर्वेश देवी, भाई अनमोल और बहनें राजरानी, पायल, सूबी, गुड्डी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी राजीव कुमार तथा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।

