अलवर
शादी में एक दिन पहले इंतजाम नहीं, मौके पर नेक कमाई टीम।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
अलवर : नेक कमाई फाउंडेशन की ओर से आज अलवर शहर की एक ऐसी बेटी को कन्यादान का सामान दिया गया जिसकी एक दिन बाद शादी थी लेकिन उसका इंतजाम नहीं हो पाया। इसकी सूचना संरक्षक दौलत राम हजरती को मिली और उन्होंने आनन फानन में कन्यादान के सामान का इंतजाम किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश गुप्ता थे जबकि कॉमर्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सत्यभान यादव ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर पुरुषार्थी धर्मशाला समिति के अध्यक्ष प्रेम गांधी ने कहा कि इस पुनीत कार्य में पूरा समाज आगे है। इस अवसर पर मुरारी मेंहदीरता भी उपस्थित थे। मुख्य कॉर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने बताया कि संस्था का यह 267 वा कन्यादान था। इस अवसर पर बेटी के चरण धोकर आशीर्वाद लिया गया।
