बूंदी
एक रक्तदान देश के नाम प्रथम रक्तदाता देवी शंकर शर्मा ने पहली बार किया रक्तदान

रक्तवीर खोईवाल के आव्हान पर बूंदी के सैकड़ों युवा देश के नाम रक्तदान करने को हे तैयार
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बूंदी । मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ जंग में की गई कार्यवाही में सेना को अगर रक्त की आवश्यकता पड़ती हे तो इसकी पूर्ति के लिए बूंदी के युवा स्वैच्छिक रक्तदान करने आगे आ रहे है।
इसी के तहत बूंदी के ग्राम सिंता के युवा देवी शंकर शर्मा ने पहली बार अपना दुर्लभ रक्त ओ नेगेटिव रक्त का बल्ड बैंक पहुंचकर एक रक्तदान देश के नाम स्वैच्छिक रक्तदान किया है।
इस दौरान मानव सेवा समिति के रक्तवोर चौथमल शर्मा, सूरज राठौर सोनू डगोरिया, रवि कुमार एडवोकेट रमेश चंद्र आजाद एडवोकेट मुकेश वर्मा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
