एथलेटिक चौंपियनशिप के लिए ट्रायल का आयोजन

शामली। रविवार को शहर के उधम सिंह स्टेडियम में 23वी उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर एथलेटिक चौंपियनशिप के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाडियों ने जमकर पसीना बहाया।
शामली एथलेटिक्स सचिव जबर सिंह खैवाल ने बताया कि 23वीं उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर एथलीट चौंपियनशिप के लिए उधम सिंह स्टेडियम में आज ट्रायल लिया गया। जिसमें बालक व बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इससे चयनित खिलाड़ी सीधे राज्य स्तर के लिए प्रयागराज में 18 व 19 मई को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में प्रतिभा करेंगे। प्रतियोगिता के 100 मीटर में आयुष प्रथम, देव स्वामी द्वितीय, सिद्धार्थ तृतीया रहे। 200 मीटर में मयंक प्रथम, दुष्यंत कुमार द्वितीय, आयुष तृतीया रहे। 400 मीटर में दुष्यंत कुमार प्रथम, कुमार द्वितीय, आशु तृतीया रहे। 800 मीटर में हिमांशु प्रथम, गौरव द्वितीय, अभिनव तृतीया रहे। 1500 मीटर में कपिल प्रथम, राजा द्वितीय, आवेश तृतीया रहे। 5000 मीटर में मयंक प्रथम, भंवर चौहान द्वितीय, शनि तृतीय रहे। 10 हजार मीटर में नीरज कुमार प्रथम, मुस्ताक द्वितीय रहे। भाला फेंक में शिवांशु प्रथम, पारस कुमार द्वितीय, चक्का फेंक में वंश चौधरी प्रथम, नितिन द्वितीय, गोला फेक में अंकित सैनी प्रथम, अभिमन्यु द्वितीय, लंबी कूद सिद्धार्थ प्रथम, अंकित द्वितीय, गार्गी तोमर 5000 मीटर में प्रथम, 1500 में प्रथम रानी, द्वितीय अनुष्का, तृतीय अंजुम चौधरी रही। ऊंची कूद प्रथम संजना, द्वितीय तनुजा राठी, 1500 मीटर में प्रथम प्राची रही। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुलदीप तोमर, कपिल कुमार, संदीप कुमार, अंकित कुमार, अनिल कुमार, मुकेश, अजय धीमान, आजाद, शाकिर आदि मौजूद रहे।