रेस्क्यू टीम ने एक लावारिस बुजुर्ग को आश्रम में भर्ती किया

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मली। गत 8 फरवरी को बहालगढ़, हरियाणा से ममता सरोहा की सूचना के अनुसार अपना घर आश्रम शामली की रेस्क्यू टीम द्वारा एक लावारिस प्रभुजी को अपना घर आश्रम शामली में भर्ती किया गया था। प्रभुजी की मानसिक स्थिति एवं शारीरिक स्थिति बहुत ही कमजोर थी। प्रभुजी ठीक से बोल नहीं पाते थे एवं अपना नाम भी सही से नहीं बता पा रहे थे। आश्रम द्वारा प्रभुजी को सलीम नाम दिया गया। आश्रम में प्रभुजी की सेवा एवं उपचार किया गया। प्रभुजी का इलाज डा. अरुण राय के परामर्श से किया गया। सेवा एवं उपचार से प्रभुजी की शारीरिक स्थिति में अल्प समय में सुधार होने लगा। 5 दिन पहले आश्रम कार्यालय द्वारा पूछने पर प्रभुजी ने अपने घर जाने की इच्छा जताई एवं नाम शमीम बताया। अपना पता गांव निमुआ, जिला सुपौल, बिहार बताया। नेट पर सर्च करने पर प्रभुजी के गांव के प्रधान का नम्बर प्राप्त हुआ। उनसे संपर्क करने पर प्रभुजी की पूरी जानकारी उन्हें दी गई एवं उनसे अनुरोध किया गया कि प्रभुजी के घर का पता लगा कर उनके परिवार से किसी का सम्पर्क कराए। थोड़ी देर बाद उन्होंने प्रभुजी के भाई शफीक का मोबाइल नंबर दिया। कार्यालय द्वारा उनके भाई से बात की गई। शफीक ने अपने भाई से बात की एवं उन्होंने प्रभुजी को पहचान लिया एवं हमें बताया कि वे अभी अहमदाबाद में है और जल्दी ही अपने भाई को लेने अपना घर आश्रम शामली आयेंगे। शनिवार देर रात प्रभुजी के भाई शफीक अपना घर आश्रम आए एवं शफीक ने बताया कि उनके भाई शमीम मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण 5 साल पहले घर से बिना बताए निकल गए थे एवं बहुत खोजने पर भी नहीं मिले। प्रभुजी के भाई ने कार्यालय कार्यवाही पूर्ण की अपने भाई को अपने साथ गांव निमुआ जिला सुपौल बिहार ले गए ।