कार से स्टंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार:अमरोहा के गजरौला में बारात में जाते समय कार की खिड़की से निकलकर स्टंट, दो कारें सीज

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा l गजरौला शहर में स्टंटबाजी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनकी दोनों कारों को भी जब्त कर लिया है।
शनिवार को दोपहर में मंडी धनौरा से गजरौला बस्ती की तरफ जा रही दो कारों में सवार युवक बारात में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान इंदिरा चौक पर युवक कारों की खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करने लगे। वे हुड़दंग भी मचा रहे थे। चौराहे पर मौजूद लोगों ने स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि पकड़े गए युवकों में फाजलपुर ढाकी का रहने वाला अनस और बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पटियापाड़ा निवासी सोहेल शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी कारों को सीज कर दिया है।