बागपत

बामनोली गांव में जैन समाज के नये स्थानक का भव्य शिलान्यास समारोह आयोजित

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

बामनोली/बागपत त्याग और तपस्या की प्रेरणा स्वरूप, त्याग शिरोमणि राजश्री राजेंद्र मुनि महाराज साहब की पावन प्रेरणा से बामनोली गांव में श्री श्वेतांबर जैन स्थानक का शिलान्यास समारोह अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। शिलान्यास का सौभाग्य बाबा लाल परिवार को प्राप्त हुआ। यह आयोजन न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि दिल्ली, पानीपत, मेरठ, बड़ौत आदि स्थानों से पधारे धर्मप्रेमियों की विशाल उपस्थिति के कारण ऐतिहासिक बन गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डी.के. जैन (रेडीमेड प्रतिष्ठान) ने की, जबकि मंच संचालन का उत्तरदायित्व कार्यकारिणी अध्यक्ष वरदान जैन ने कुशलतापूर्वक निभाया। महामंत्री सुखमल चंद जैन ने मंच से स्वागत भाषण देते हुए शिलान्यास में योगदान देने वाले सभी धर्मानुरागियों का अभिनंदन किया और उनके सहयोग की सराहना की।

शिलान्यास विधि का शुभारंभ श्रेयांश पंडित एवं कोषाध्यक्ष अशोक जैन (फर्नीचर प्रतिष्ठान) द्वारा किया गया। दोनों ने णमोकार मंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ शुद्ध भावना से ईंट रखकर स्थानक निर्माण की शुरुआत कराई।

इस शुभ अवसर पर विपिन जैन, वीरेंद्र जैन (एडवोकेट), विनोद जैन, सवीं जैन, इंद्राणी जैन, घसीटूमल जैन, शरद जैन, नवनीत जैन, मुदित जैन, संजय जैन, विजय जैन सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे और अपने सत्संग तथा सेवा से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम के अंत में समवेत स्वर में भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया एवं स्थानक निर्माण की प्रक्रिया में सहयोग हेतु सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button