मोदीनगर
साइबर ठगी का नया पैंतरा

पुलिस बनकर वीडियो कॉल 25 हजार की ठगी
नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
मोदीनगर के गांव बिसोखर में साइबर ठगों का एक नया तरीका सामने आया है, जहां ठगों ने पुलिस अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से आधार कार्ड दिखवाया और खाते से 25 हजार रुपए उड़ा लिए।
पीड़ित रविन्द्र कुमार को एक वीडियो कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाला व्यक्ति पुलिस वर्दी में था और खुद को उच्च अधिकारी बताकर रविन्द्र को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी दी।
ठगों ने पहचान सत्यापन के नाम पर रविन्द्र से आधार कार्ड मांगा, जैसे ही उन्होंने अपना आधार कार्ड दिखाया, उनके खाते से 25 हजार रुपए कट गए। ठगों ने करीब 20 मिनट तक रविन्द्र को वीडियो कॉल पर उलझाए रखा।
घटना के तुरंत बाद रविन्द्र ने मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।