रामपुर शाहबाद
कानून व्यवस्था बनाए रखना ही मेरी पहली प्राथमिकता झूठी शिकायत पर लगेगा अंकुश

नवागत सैफनी थाना प्रभारी हमवीर सिंह ने क्षेत्र में जन चौपाल का किया आयोजन
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
रामपुर : थाना सैफनी क्षेत्र के गांव किशनपुर में “जन चौपाल” का आयोजन कर गांव के वर्तमान एवं पूर्व प्रधान, धर्मगुरु एवं अन्य संभ्रांत व्यक्ति,जन सामान्य को गांव में सद्भाव एवं भाईचारा बनाए रखने,अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करने, सट्टा शराब जुआ आदि कुरीतियों से दूर रहने,साइबर अपराध से बचाव एवं यातायात नियमों का पालन करने आदि के संबंध में विस्तार से जागरूक किया गया व नवनियुक्त एसएचओ हमबीर सिंह जादौन ने सैफनी थाना क्षेत्र के गांव-गांव में करेंगे जन चौपाल पर जोर दिया।