अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती विस्फोट, दो पुलिसकर्मी मारे गए

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रविवार रात हुए आत्मघाती विस्फोट में एक उपनिरीक्षक समेत कम से कम दो पुलिसकर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एसएसपी मसूद बंगश ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने पेशावर के चमकनी पुलिस थाने के अंतर्गत रिंग रोड पर मवेशी बाजार के पास पुलिस की मोबाइल वैन पर हमला किया।