राजनयिकों ने गांधी समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित की, शाहबाद जाकर कोठी भी देखी

ग्रीस, वेनेजुएला और नीदारलैंड्स के राजनयिक दूसरे दिन भी रामपुर में ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू हुए
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
रामपुर शाहबाद। ग्रीस, वेनेजुएला और नीदारलैंड्स के राजनयिकों ने रामपुर दौरे के दूसरे दिन गांधी समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित की। शाहबाद जाकर नवाबी शासन की प्रतीक कोठी भी देखी। तीन देशों के राजनयिक शनिवार को पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के बुलावे पर यहां आए थे। इन राजनयिकों में नीदारलैंड्स के बर्नहार्ड विलेम स्कॉल्टज, वेनेजुएला के ओस्वाल्डो अल्बर्टो और ग्रीस के दिमित्रियोस सिडेरिस शामिल रहे। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि राजनयिकों ने रविवार को गांधी समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित की और कोठी शाहबाद देखी। उन्होंने कोठी की जमकर प्रशंसा की। राजनयिकों ने कहा कि कोठी को पर्यटन स्थल के रूप में देश और दुनिया के नक्शे पर लाना चाहिए।ग्रीस के राजनयिक दिमित्रियोस सिडेरिस का जन्मदिन भी रामपुर में ही मना। पुलिस लाइन के निकट स्थित झील में केक काटकर उनके बर्थडे की खुशी मनाई गई। राजनयिकों को रामपुर की संस्कृति और इतिहास ने काफी प्रभावित किया। उन्होंने खुशी जताई कि इस छोटे शहर में ऐसा बहुत कुछ है जो रामपुर को अनूठा बनाता है। उन्होंने कहा कि रामपुर आकर बहुत अच्छा लगा, क्योंकि यहां का भोजन, वातावरण और मेहमान नवाजी बेमिसाल है।इससे पूर्व राजनयिकों ने कल रजा लाइब्रेरी, जामा मस्जिद और खासबाग पैलेस का भी दौरा किया।